Himachal Govt Transferred Nine Bdos, Know Who Was Posted Where – Amar Ujala Hindi News Live
तबादला(सांकेतिक)
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रदेश सरकार ने 9 खंड विकास अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मंडी के बालीचौकी में तैनात अनिल कुमार को कार्यक्रम अधिकारी प्रदेश मुख्यालय लगाया गया है। प्यारे लाल को नारकंडा शिमला से निचार किन्नौर, सिकंदर को बल्ह मंडी से लंबागांव कांगड़ा, राकेश कुमार को द्रंग मंडी से बैजनाथ कांगड़ा, विनय चौहान को बैजनाथ कांगड़ा से द्रंग मंडी, महेश चंद को रैत कांगड़ा से तीसा चंबा, अंकित कोटिया को कार्यक्रम अधिकारी प्रदेश मुख्यालय से मशोबरा शिमला, कर्ण सिंह को पांवटा साहिब से जुब्बल और जयबंती ठाकुर परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चंबा से परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कुल्लू लगाया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतु मंडल ने ॉतबादला आदेश जारी किए हैं।