Himachal Govt Kk Pant Will Return To Hp As Additional Cs Likely To Get Big Responsibility – Amar Ujala Hindi News Live
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पंत
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पंत बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव हिमाचल में वापसी करेंगे। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने प्रतिनियुक्ति पूरी होने पर मूल कैडर में पंत को भेजने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब केके पंत को हिमाचल प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेवारी मिलने के आसार हैं। बीते दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से केके पंत की लंबी बैठक भी हो चुकी है। केके पंत के हिमाचल लौटने के साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिवों की संख्या दो हो जाएगी। इनसे पहले ओंकार शर्मा ही एकमात्र अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। उधर, चुनाव प्रक्रिया निपटते ही अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को भी अन्य महकमे देने की तैयारी है। संभावित है कि अगले सप्ताह प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल होगा।
अगस्त 2021 में केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति मामले की कमेटी ने केके पंत को फार्मास्यूटिकल्स विभाग के अधीन आने वाली नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग प्राधिकरण के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति प्रदान की थी। इस पद पर पंत का कार्यकाल तीन वर्ष का पूरा हो चुका है। प्रतिनियुक्ति का समय पूरा होने के चलते वो अब वापस हिमाचल में आ रहे हैं। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी केके पंत प्रधान सलाहकार निशा सिंह, बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता व मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के बाद वरिष्ठता में चौथे नंबर पर हैं। निशा सिंह और संजय गुप्ता को सुपरसीड कर प्रबोध सक्सेना को सरकार ने मुख्य सचिव नियुक्त किया है। ऐसे में केके पंत प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के बाद वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर होंगे। ऐसे में उन्हें बड़े महकमे मिलने के अधिक आसार हैं। अगले वर्ष मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सेवानिवृत्त होंगे। इस स्थिति में केके पंत मुख्य सचिव पद के भी दावेदार होंगे।