Himachal Government Approves Purchase Of 888 Essential Medicines And 273 Equipment – Amar Ujala Hindi News Live


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 888 आवश्यक दवाओं और 273 चिकित्सा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। वीरवार को चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के अधिकारियों की विशेष उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में इनके टेंडर जारी करने को मंजूरी दी गई है। एक सप्ताह के भीतर टेंडर किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने समिति की अध्यक्षता की।
शांडिल ने कहा कि क्षेत्रीय, नागरिक और क्षेत्रीय अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीनों की खरीद के लिए टेंडर किए जाएंगे। ये मशीनें सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत खरीदी जानी हैं। इस खरीद के साथ ही राज्य के 34 स्वास्थ्य संस्थान जल्द ही उन्नत डायग्नोस्टिक मशीनों से लैस हो जाएंगे। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से प्राप्त मांग को पूरा करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचआईवी जांच और परामर्श सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एकीकृत परामर्श और परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) वैन की खरीद की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। ये मोबाइल इकाइयां आम जनता, उच्च जोखिम वाले समूहों (एचआरजी), औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों को जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लागत-कुशलता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक लाख रुपये तक की कीमत वाली मशीनरी और उपकरणों की एकमुश्त खरीद का विकल्प चुनने के बजाय अनुबंध दर के आधार पर ई-टेंडर जारी करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। 11,000 रुपये से कम कीमत वाले उपकरणों के लिए यह बदलाव खरीद प्रक्रिया को बढ़ाएगा, जिससे आपूर्तिकर्ताओं का निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी चयन सुनिश्चित होगा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. पीसी दड़ोच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध निदेशक प्रियंका वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।