{“_id”:”673b4b725366465da304b5ab”,”slug”:”himachal-first-scrap-center-will-be-built-in-solan-start-in-january-will-buy-all-old-vehicles-2024-11-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: सोलन में बनेगा हिमाचल का पहला स्क्रैप सेंटर, जनवरी में शुरुआत; पुराने सभी वाहनों की हुआ करेगी खरीद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आदित्य सोफत, संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 19 Nov 2024 05:00 AM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बनलगी में प्रदेश का पहला स्क्रैप सेंटर खुलने वाला है। प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई सेंटर नहीं है, जहां पर 15 वर्ष पुराने वाहनों को लोग बेच सकें।
सोलन जिले के बनलगी में निर्माणाधीन वाहन स्क्रैप सेंटर। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी को जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बनलगी में प्रदेश का पहला स्क्रैप सेंटर खुलने वाला है। जनवरी में यहां पर कॉमर्शियल समेत निजी वाहनों की स्क्रैप के तहत खरीद शुरू हो जाएगी। इसी के साथ कोई ऐसा वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो, उसे भी यहां खरीदा जाएगा। प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई सेंटर नहीं है, जहां पर 15 वर्ष पुराने वाहनों को लोग बेच सकें। अब सरकार ने बनलगी में निजी कंपनी को एनओसी दी है।
प्लांट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। प्लांट लगाने का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है। इसी के साथ प्रदेश उद्योग और परिवहन विभाग ने भी संबंधित कंपनी संचालक को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। बस अब इंतजार केवल सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सर्टिफिकेट का है। इसके लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की टीम जल्द ऑडिट करेगी। ऑडिट के बाद सर्टिफिकेट जारी होने के बाद जनवरी में पुराने वाहनों को लोग यहां पर आसानी से बेच सकेंगे।
गौर रहे कि सरकार की ओर से प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के लिए स्क्रैप पॉलिसी बनाई गई है। हालांकि शुरुआत में इस पॉलिसी को विभागों में ही लागू किया गया है। इसके लागू होने के बाद से कई विभागों से 15 वर्ष पूरे कर चुके वाहनों को हटा दिया गया है। हालांकि कोई निजी वाहनों को भी अपनी स्वेच्छा के अनुसार 15 वर्ष बाद स्क्रैप करना चाहता है तो उसे भी यह सुविधा दी जा रही है। लेकिन अभी तक स्क्रैप वाहनों में सरकारी वाहनों की संख्या ज्यादा है। लेकिन अब सेंटर की सुविधा मिलने के बाद उम्मीद है कि लोग निजी वाहनों को स्क्रैप करेंगे।