Himachal Express Will Not Run From Una On Tuesday It Was Cancelled From Delhi On Monday – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मंगलवार को ऊना से नहीं चलेगी हिमाचल एक्सप्रेस, सोमवार को दिल्ली से रही कैंसिल Himachal Express will not run from Una on Tuesday it was cancelled from Delhi on Monday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/25/sakataka-tasavara_515ea8e34064477846642ea8a7c960e6.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ट्रेन सफर से मंगलवार रात को दिल्ली जाने की योजना बनाकर तैयार बैठे यात्रीगण कृपया ध्यान दें। दौलतपुर चौक, अंब, अंदौरा से होकर ऊना से दिल्ली जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात यहां से कैंसिल रहेगी।
ये है ट्रेन के कैंसिल होने की वजह
रेलवे बोर्ड ने इसकी जानकारी यात्रियों के हित के लिए साझा की है। इसलिए दिल्ली जाने की योजना बनाए बैठे यात्री अभी से अन्य परिवहन माध्यमों से अपने सुहाने सफर का विकल्प तलाश कर लें। ऊना दिल्ली के बीच प्रतिदिन आवागमन करने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन यहां सोमवार रात को ऊना के लिए रफ्तार नहीं भर पाई। वहीं, मंगलवार को ऊना से यह दिल्ली नहीं जाएगी। ट्रेन के कैंसिल रहने का कारण दिल्ली में एनएच निर्माण को लेकर ट्रेनों के आवागमन का प्रस्तावित मेगा ब्लॉक है। रेलवे ने वैसे तो विभिन्न ट्रेनें कैंसिल की हैं, लेकिन जिला ऊना से आवागमन करने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।