Himachal Election Result: Where Were The Shortcomings, Congress Will Seek Answers From Senior Leaders – Amar Ujala Hindi News Live


सुक्खू, प्रतिभा, मुकेश, चंद्र कुमार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार और विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मिली हार की समीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। अगले सप्ताह शिमला में बैठक होने की संभावना है। इस दौरान शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी के चुनाव के प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं से हार के कारणों की रिपोर्ट ली जाएगी। धर्मशाला और बड्सर विधानसभा उपचुनाव में हुई हार पर भी मंथन होगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जून के दूसरे सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से समय लेकर बैठक की तारीख तय की जाएगी। विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों में से कांग्रेस ने चार पर जीत दर्ज की है। सुजानपुर, कुटलैहड़, गगरेट और लाहौल-स्पीति में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं। धर्मशाला और बड्सर में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई।
धर्मशाला और बड्सर के चुनाव में क्या कमियां रह गई, इसको लेकर चुनाव प्रभारियों से जवाबतलबी की जाएगी। धर्मशाला में चुनाव की जिम्मेवारी कृषि मंत्री चंद्र कुमार को सौंपी गई थी। पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली को यहां का प्रभारी लगाया गया था। इनके अलावा किशोरी लाल, केवल सिंह पठानिया, करण पठानिया और हरभजन चौधरी पर भी कांग्रेस को जिताने का दारोमदार था लेकिन सभी दिग्गज कांग्रेस नेता भी पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के पक्ष में माहौल नहीं बना सके। बड्सर के विधानसभा उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी को प्रभारी नियुक्त किया गया था। इनके साथ संजय रतन, सुमन भारती और संजय शर्मा को प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के पक्ष में प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया था। अब समीक्षा बैठक के दौरान इन सभी नेताओं से हार के कारणों पर रिपोर्ट ली जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार संसदीय क्षेत्रों में जिन-जिन नेताओं को चुनाव प्रबंधन और प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। उनसे भी जवाबतलबी की जाएगी। इसके अलावा हर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को भी हार के कारणों को स्पष्ट करना होगा। भविष्य में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए की जा रही इस समीक्षा बैठक की रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल के माध्यम से हाईकमान को भी भेजी जाएगी।