Himachal Disaster Body Of Woman Missing From Bagipul Found On The Banks Of Sutlej In Luhri – Amar Ujala Hindi News Live

बागीपुल में हुई भारी तबाही में लापता हुए एक परिवार के चार सदस्यों में से वीरवार को दूसरा शव भी बरामद हो गया है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
श्रीखंड क्षेत्र में बादल फटने के बाद बागीपुल में हुई भारी तबाही में लापता हुए एक परिवार के चार सदस्यों में से वीरवार को दूसरा शव भी बरामद हो गया है। परिवार के मुखिया जियालाल बिष्ट के पहले शव की शिनाख्त के बाद वीरवार को उनकी पत्नी, रेवता देवी का शव लूहरी से बरामद हुआ है। शव को पुलिस थाना कुमारसैन के तहत अस्पताल लाया गया। जहां पर शव की शिनाख्त उसके भाई प्रेम लाल द्वारा की गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Trending Videos