{“_id”:”66dfcd003f1b0d9b6f0c2c8a”,”slug”:”himachal-dgp-said-foreigners-have-no-role-in-sanjauli-masjid-dispute-2024-09-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: डीजीपी अतुल वर्मा बोले- संजौली मस्जिद विवाद में विदेशी लोगों का कोई हाथ नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने कहा कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद में विदेशी लोगों का हाथ नहीं हैं।
मस्जिद के बाहर पुलिस का पहरा। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने कहा कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद में विदेशी लोगों का हाथ नहीं हैं। पुलिस ने खुफिया एजेंसियों ने इनपुट लिया था। इसके आधार पर पुलिस इसे लोकल विवाद ही मान रही है। डीजीपी ने प्रेसवार्ता में कहा कि मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई है। स्थिति के अनुसार तैयारी की गई है। संजौली में 11 सितंबर को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। शरारती तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी बात का संदेह है तो पुलिस से सीधे शिकायत करें। बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। डीजीपी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आधार कार्ड में मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक जैसी जन्म तिथि होने का मामला अभी उनके ध्यान में नहीं है। अगर शिमला और इसके आसपास इस तरह का मामला है तो जांच होगी। पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए कहा जाएगा। जांच के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।