Published On: Mon, Oct 14th, 2024

Himachal Cm Sukhu Said We Will Save The Youth From Agents To Send Them Abroad – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal CM Sukhu Said We will save the youth from agents to send them abroad

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश सरकार की युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसर देने की पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस योजना के तहत पांच युवाओं का पहला बैच सऊदी अरब पहुंच गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इन युवाओं को 31 अगस्त को शिमला में नियुक्ति पत्र दिए थे। इन युवाओं में ऊना के रजत कुमार, सुनील कुमार, जसप्रीत सिंह और अभिनव तथा जिला हमीरपुर के दिनेश शामिल हैं। इस पहल से राज्य के युवा एजेंटों के शोषण से बचेंगे और विदेश में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यूएई स्थित दुबई में ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है। दिसंबर 2023 में सुक्खू की दुबई यात्रा के बाद ईएफएस ने विदेश भर्ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश से 15-20 प्रतिशत भर्तियां करने का लक्ष्य है। इसके तहत आतिथ्य, तकनीकी सेवाओं, हाउस कीपिंग, खाद्य व पेय पदार्थ और कार्यालय सहायक जैसे क्षेत्रों में प्रदेश से प्रति वर्ष लगभग 1000 युवाओं को दुबई में रोजगार दिया जाएगा।

इसके अलावा श्रम एवं रोजगार विभाग को विदेश में कार्य कर रहे युवाओं का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रदेश सरकार की विदेश में राज्य के युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी स्टार्टअप योजना भी शुरू की है। इस योजना से राज्य के युवा स्वयं के उद्यम और स्थायी आजीविका अर्जन के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>