Published On: Tue, Aug 20th, 2024

Himachal Cm Sukhu Said Teachers Get Highly Paid Salary They Need To Work Accordingly – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Cm:मुख्यमंत्री सुक्खू बोले


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के आत्मविश्वास में कमी है। ऐसे में सरकार शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन कर रही है। इससे कई अध्यापक नाराज दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह परिवर्तन आने वाले समय में लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक हाईली पेड सैलरी लेते हैं। ऐसे में उसके अनुरूप उन्हें कार्य करने की जरूरत है। 


Himachal CM Sukhu said Teachers get highly paid salary they need to work accordingly

कोठी दोवरा स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान संबोधित करते सीएम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य सरकार अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजेगी। इससे विद्यार्थियों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस वर्ष उन्होंने अध्यापकों को सिंगापुर भेजा था। सीएम सोलन के समीप कोठी देवरा में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले साल से 14 वर्ष की आयु वर्ग में भी जिला और राज्य स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिससे अच्छे खिलाड़ी आगे निकल सकें।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास कार्यों को रोकने का कार्य किया है, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन कार्यों में तेजी लाई है। कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों के भवनों का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है, उन्हें पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाएगी। कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के आत्मविश्वास में कमी है। ऐसे में सरकार शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन कर रही है। इससे कई अध्यापक नाराज दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह परिवर्तन आने वाले समय में लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक हाईली पेड सैलरी लेते हैं। ऐसे में उसके अनुरूप उन्हें कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने सोलन व उसके आसपास 23.20 करोड़ के शिलान्यास व लोकार्पण किए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>