Himachal Cloudburst Update: Samej Village Has Lost All Its Traces, Now Only Rubble And Stones Are Left Everywh – Amar Ujala Hindi News Live


बादल फटने से मिटा समेज गांव का नामोनिशान
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत और निरमंड खंड सीमा पर स्थित समेज गांव में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना ने पूरे प्रदेश के लोगों को झकझोर दिया। यहां चारों तरफ मलबा और पत्थर ही दिख रहे हैं। सैलाब में सब कुछ बह गया। अब आंसू ही बचे हैं। समेज में बुधवार रात 12:30 बजे श्रीखंड पीक पर बादल फटने से समेज खड्ड ने ऐसा तांडव मचाया कि इस बाढ़ में 36 लोग खड्ड में बह गए। लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला। बाढ़ में बहे लोगों में 22 स्थानीय, चार प्रवासी और सात प्रोजेक्ट कर्मी शामिल हैं।