Himachal By-election 259340 Voters Will Vote 1826 In Dehra 1173 In Hamirpur 924 Service Voters In Nalagarh – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनावों में कुल 255417 सामान्य तथा 3923 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए तैयार की गई ताजा मतदाता सूची में 259340 मतदातओं के नाम शामिल किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93831, देहरा में 84694 तथा हमीरपुर में 76892 सामान्य मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि देहरा में सबसे अधिक 1826, हमीरपुर में 1173 जबकि नालागढ़ में 924 सर्विस वोटर हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 6523 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334, शतायु मतदाता 72 तथा दिव्यांगजन मतदाता की संख्या 2390 है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में फार्म 12डी के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1576 और 423 दिव्यांगजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनावों के लिए कुल 315 मतदान केंद्रों में से नालागढ़ में 121, देहरा में 100 तथा हमीरपुर में 94 केंद्र स्थापित किए जाएंगे।