Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Himachal: Budi Diwali…dance With Torches, Nirmand, Giripar Smells Of Delicacies – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal: budi Diwali...dance with torches, Nirmand, Giripar smells of delicacies

बूढ़ी दिवाली।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की करीब पौने तीन लाख आबादी वाले गिरिपार हाटी क्षेत्र में रविवार से बूढ़ी दियाली (दिवाली) पर्व आयोजन शुरू हो गया है। रविवार रात पांच बजे मशालों (बीट) हाथों में लिए, बड़यातू की हुड़कों थाप के साथ प्राचीन पर्व की धूम शुरू हो गई है। गिरिपार में बूढ़ी दियाली पर्व तीन, पांच व कहीं-कहीं पर सात दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान घर पहुंचने वाले मेहमानों व लोगों को मुड़ा-शाकुली और बेडोली-असकली समेत पहाड़ी व्यंजन परोसे जाते हैं। 

गिरिपार निवासी अतर सिंह, सोभा राम चौहान, दयाल चौहान, फतेह पुंडीर, कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, दिनेश शर्मा, मुंशी राम, भरत ठाकुर, ज्ञान प्रकाश, प्रवेश राणा, मदन सिंह, जगत तोमर, प्रेम ठाकुर, चतर ठाकुर, कपिल तोमर अनिल अत्री व रितिक ने कहा कि रविवार को कमरऊ, शरली, बोहल बल्दवा खुईनल पंचायत, बढ़वास व दुुगाना समेत विभिन्न पंचायतों में हलड़ात निकाली गई। इसमें रात चार से पांच बजे के बीच लोग साझा आंगन में एकत्रित होते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>