Himachal Ayush Department: Yadavendra Goma Said- Medicines Will Be Available As Per Opd – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल आयुष विभाग:यादवेंद्र गोमा बोले


युवा सेवा एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल के आयुष अस्पतालों और औषधालय में मरीजों की ओपीडी के हिसाब से दवाओं का आवंटन होगा। किस अस्पताल और औषधालय में कितने ओपीडी रहती है, विभाग इसका आकलन कर रहा है। जहां मरीजों की ज्यादा ओपीडी रहती है वहां पहले से ज्यादा दवाओं की सप्लाई भेजी जाएगी।
जहां मरीजों की कम ओपीडी रहती है। वहां उसी हिसाब से दवाओं का आवंटन होगा। प्रदेश सरकार इसके लिए मरीजों की एक साल की ओपीडी का आकलन कर रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि कई अस्पताल ऐसे हैं जहां मरीजों के लिए ज्यादा दवाओं की जरूरत रहती है।
कई बार दवाइयां कम पड़ जाने से मरीजों को बाहर से भी दवाइयां लेनी पड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का स्टाॅक भेजने का फैसला लिया है। अब लोगों का आयुष अस्पतालों में इलाज कराने का रुझान बढ़ रहा है।
फ्री दी जा रहीं दवाएं
औषधालय और अस्पतालों में ही निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। अभी आयुष विभाग की औषधालय को बराबर दवाएं भेजी जाती हैं।
प्रयास है कि मरीजों को अस्पतालों में ही सभी बीमारियों की निशुल्क दवाइयां मिले। ज्यादा ओपीडी वाले अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाॅक भेजा जाएगा।-यादवेंद्र गोमा, आयुष मंत्री