Published On: Mon, Sep 2nd, 2024

Himachal Assembly Monsoon Session 125 Proposals In Tourism Sector Investment Of Rs 1438 Crore Proposed – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Assembly Monsoon Session 125 proposals in tourism sector investment of Rs 1438 crore proposed

हिमाचल विधानसभा शिमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2024 तक पर्यटन विभाग को निवेश के लिए 125 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1438 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग को 421 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हाउसिंग क्षेत्र में आरपी गर्ग, वृंदावन आयुर्वेदा चिकित्सालय सोलन से मशोबरा में आवासीय कॉलोनी के विकास का प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुआ है। सरकार की ओर से पालमपुर और शाहपुर विस क्षेत्र के तहत टूरिज्म विलेज स्थापित करने के लिए नरगोटा और पालमपुर में पर्यटन विभाग के नाम भूमि हस्तांतरित की गई है। पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर्यटन विभाग के नाम की जा चुकी है। धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।

Trending Videos

आढ़तियों ने नहीं चुकाए 600 बागवानों के 25.80 करोड़ 

हिमाचल प्रदेश में 600 किसान-बागवानों के 25.80 करोड़ से अधिक रुपये आढ़तियों के पास लंबित है। 2019 में आढ़तियों और बिचौलियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की गई है। चौपाल से विधायक बलवीर वर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।

केंद्र से प्रदेश को रेलवे मद में मिले 3,436.99 करोड़

बीते दो वर्षों में 31 जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार ने रेलवे मद के तहत प्रदेश सरकार को 3,436.99 करोड़ की राशि आवंटित की है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए हिस्सेदारी 2,233.50 करोड़ बनती है, जिसमें से 847.53 करोड़ रेलवे मंत्रालय को दिए गए हैं। बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल के प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>