Published On: Wed, Sep 11th, 2024

Himachal Assembly Deputy Cm Mukesh Agnihotri Said I Have Been In Family Trouble – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Assembly:अग्निहोत्री बोले


Himachal Assembly Deputy CM Mukesh Agnihotri said I have been in family trouble

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मैं परिवार की परेशानी में रहा हूं, अब ना काहू से दोस्ती ना किसी से बैर है। भाजपा विधायक सतपाल सत्ती की बयानबाजी पर विधानसभा सदन में भावुक हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने सरकार तोड़ने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री के साथ खड़े रहकर मैंने सरकार बचाई। मैं प्रदेश हित में काम कर रहा हूं। सत्ता और विपक्ष के विधायकों को बुलाकर काम पूछता हूं। मुकेश ने कहा कि मुझे जिंदगी में अब कुछ नहीं चाहिए। मुझमें द्वेष भावना नहीं है। भाजपा के साथ राजनीतिक विरोध है लेकिन, हम दुश्मन नहीं हैं।

Trending Videos

प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर नियम 130 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। जो ताकतवर होता है, वह सत्ता को अपने हिसाब से चलाता है। हमें धोती चाहिए, पर ये टोपी दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि आप ये साबित मत होने दो कि उपमुख्यमंत्री कुछ नहीं होता है। जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ती का कोई भी भाषण मेरे बिना पूरा नहीं होता। पंजावर के दो कमरों के विश्राम गृह पर इनको एतराज नहीं होना चाहिए। अगर हमारे यहां डिवीजन खुलते हैं तो यह हमारे लोगों के लिए उपलब्धि है।

हरोली विधानसभा क्षेत्र बार्डर पर है। बाहर के लोग आने की कोशिश करेंगे तो रास्ता तो इधर से ही है। इसके लिए हम कैमरे लगा रहे हैं। पूरे प्रदेश में चिट्टा है। सरकार और राज्यपाल भी इसके लिए गंभीर हैं। जितनी भी माइनिंग हो रही है। यह सब ऊना की तरफ हो रहा है। गुंडागर्दी के जो तत्व हैं, ये भी उनकी ही तरफ हैं। चिट्टे में कोई भी सिफारिश या एसपी को फोन न करे। अपना आदमी भी फंस जाता है तो भी न बचाएं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये मुझे ताकत विहीन और रबड़ स्टंप कहते हैं। ऐसा कुछ नहीं है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>