Himachal Assembly Byelection: Exit Polls Banned From 7 Am To 6.30 Pm On July 10 – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को बताया कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत 10 जुलाई 2024 को सुबह 7:00 से शाम 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के आयोजन, प्रकाशन तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से इसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान किसी भी चुनाव संबंधी सामग्री, ओपिनियन पोल के परिणाम या अन्य किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण के प्रसारण पर भी प्रतिबंध रहेगा।