Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Himachal Assembly Byelection: Bjp And Congress Fear Sabotage In Dehra Himachal Assembly Byelection – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Assembly byelection: BJP and Congress fear sabotage in Dehra Himachal Assembly byelection

नरदेव कंवर, संजीव शर्मा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में सुर्खियां बनी देहरा की जंग में भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी सकते में आ गई है। बगावती तेवरों और भितरघात के खतरे से दोनों दलों को भय सताने लगा है।   एक-दूसरे के खिलाफ सियासी तलवारें भांजने के बजाय दोनों ओर फिलहाल घरेलू क्लेश की उलझन जोर मार रही है। नामांकन से पहले ही बने इन हालातों में भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने डैमेज कंट्रोल की चुनौती साफ खड़ी दिख रही है। देहरा का समर नए-नए रंगों के साथ बेहद रोचक मोड़ पर आ गया है। भाजपा शुरुआती दौर से ही इसके झटके झेलते हुए ऑल इज वेल की कोशिश के साथ आगे बढ़ रही थी। कांग्रेस को बुधवार को इस झटके का अहसास हुआ।

दरअसल, भाजपा में पूर्व मंत्री रमेश धवाला उपचुनाव में होशियार सिंह को चुनावी चेहरा बनाने से पार्टी को लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं। 2022 में वह देहरा से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। भाजपा हाईकमान के फैसले पर विरोध जता रहे धवाला ने पार्टी सिपहसालारों के माथे पर भी बल डाल रखे हैं। देहरा से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री रविंद्र रवि की चुप्पी भी रहस्यमय बनी है। यही नहीं, कांगड़ा से राज्यसभा सांसद रह चुके कृपाल परमार और कुछ अन्य नेता पार्टी में उठ रहे बगावती सुरों को खूब हवा देने का काम अलग से कर रहे हैं। भाजपा की परेशानी का एक और कारण यह भी है कि दो बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके होशियार सिंह और देहरा के भाजपा नेताओं के बीच रिश्ते कड़वाहट भरे ही रहे हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>