Himachal Assembly By Election: Sukhu Gambhir For Jaggi In Dharamshala, Sudhir On His Own In New House – Amar Ujala Hindi News Live


सुधीर शर्मा (भाजपा), देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस), राकेश चौधरी (निर्दलीय)
– फोटो : संवाद
विस्तार
धर्मशाला के उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सरकार से बगावत करने वाले सुधीर शर्मा के चक्रव्यूह को भेदने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिन-रात एक कर दिया है। दोनों नेताओं के जंग में कूदने से मुकाबला रोचक हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सहित अन्य भाजपा नेता लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं और भाजपा के स्टार प्रचारक संसदीय सीटों पर व्यस्त हैं। हालांकि, अमित शाह ने धर्मशाला में हुई रैली में सुधीर को जितवाने की अपील की है। ऐसे में नए घर में सुधीर को अब अपने बूते चुनाव की कमान संभालनी पड़ रही है। सुक्खू ने इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।