Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Himachal Assembly By-election Campaign Will End On Monday Voting On July 10 – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Assembly by-election campaign will end on Monday voting on July 10

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों के लिए चुनावी शोर सोमवार को थम जाएगा। गुरुवार को पांच बजे के बाद राजनीतिक दल रैलियां और जनसभाएं नहीं कर पाएंगे। हालांकि डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा। देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उप चुनावों के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों के 315 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। छह बजे के बाद भी जितने लोग मतदान कक्ष के बाहर कतार में लगे होंगे वह सभी मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचन विभाग ने देहरा में 100, हमीरपुर में 94 और नालागढ़ में 121 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 21 जून 2024 को जारी मतदाता सूचियों के तहत उपचुनावों में कुल 2,59,340 मतदाता मतदान करेंगे। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 94,755 मतदाता है, देहरा में 86520 और हमीरपुर में 78,065 मतदाता मतदान करेंगे। देहरा में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1487, हमीरपुर में 1060 और नालागढ़ में 787 मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के देहरा में 2047, हमीरपुर में 2208 और नालागढ़ में 2268 मतदाता हैं। इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 72 ऐसे भी मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है।

चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देहरा से पांच, हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

बाएं हाथ की बीच की अंगुली में लगेगी स्याही

विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनावों के दो महीने से कम के अंतराल में हो रहे हैं। इसलिए मतदान के दौरान स्याही बाएं हाथ की बीच की अंगुली (मिडल फिंगर) में लगेगी। सामान्य तौर पर मतदान के दौरान स्याही तर्जनी उंगली पर लगती है। केंद्रीय चुनाव आयोग के नियम हैं कि अगर तर्जनी अंगुली पर पहले से स्याही लगी है तो स्याही बीच की अंगुली पर लगती है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>