Himachal Apple Season Adani Reduced The Price By Rs 15 Per Kg Compared To Last Year Purchase Has Started – Amar Ujala Hindi News Live
सेब
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में सेब खरीद करने वाली सबसे बड़ी कंपनी अदाणी एग्रो फ्रेश लिमिटेड ने बीते सालों के मुकाबले इस सीजन के लिए सेब खरीद के दाम रिकार्ड 15 रुपये किलो तक गिरा दिए हैं। साल 2023 में कंपनी ने सेब खरीद के दाम 95 रुपये किलो घोषित किए थे, लेकिन इस बार टॉप क्वालिटी सेब महज 80 रुपये किलो खरीदा जा रहा है। कंपनी की मनमानी से प्रदेश के बागवानों में रोष है। मंडियों में इन दिनों बढि़या किस्म के सेब का औसत रेट 120 से 140 रुपये किलो चल रहा है।
अदाणी कंपनी ने इस साल सेब खरीद करीब 15 दिन देरी से शुरू की है। आमतौर पर सबसे पहले अदाणी कंपनी सेब के रेट घोषित करती थी, अन्य निजी कंपनियां अदाणी के बाद रेट तय करती थीं। इस बार देवभूमि कोल्ड चेन के बाद अदाणी ने सेब खरीद शुरू की और बागवानों को सेब के रेट भी देवभूमि कंपनी के बराबर ही दिए जा रहे हैं। हर साल अदाणी कंपनी रेट घोषित करने के बाद व्यापक प्रचार प्रसार करती थी, खरीद केंद्रों पर बड़े बड़े बैनर लगाकर रेट प्रदर्शित किए जाते थे और सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचार प्रसार होता था। इस बार कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के सेब खरीद शुरू कर दी है। कंपनी की इस नीति को दामों में की गई भारी गिरावट से जोड़ कर देखा जा रहा है।
निजी कंपनियों की मनमानी पर भड़के किसान संगठन, बैठक बुलाई
अदाणी की ओर से सेब खरीद के दामों में की गई 15 रुपये कटौती पर सेब उत्पादक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेश संयोजक सोहन सिंह ठाकुर का कहना है कि सरकार से करोड़ों रुपये अनुदान लेकर निजी कंपनियों ने अपने सीए स्टोर स्थापित किए है और अब बागवानों के शोषण पर उतारू हो गई हैं। सोमवार को ठियोग में बैठक कर इन कंपनियों की मनमानी के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी। उधर संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने भी कंपनियों द्वारा किए जा रहे शोषण का मामला सरकार के समक्ष उठाने की बात कही है।