{“_id”:”671deb5a166cb7386d0e97b8″,”slug”:”himachal-accident-news-car-crashes-in-mandi-five-died-in-the-accident-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Accident News: मंडी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच की मौत, शादी समारोह से आ रहे थे वापस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कार दुर्घटना में पांच युवकों की मौत हो गई है। सभी युवक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
दुर्घटनास्थल। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चौहारघाटी के वरधान में एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच युवाओं की मौत हो गई है। घटना पिछले कल शनिवार रात की है। हादसे का पता सुबह लगा है। बता दें कि ये सभी युवक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। मरने वालों में एक सोलह साल और बाकि चार 25 से 30 साल के युवक हैं। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की पुष्टि एसपी मंजी साक्षी वर्मा ने की है।