Published On: Mon, Aug 19th, 2024

Himachal: Abone Kit Will Reveal In Two Minutes Which Drug Caused Death – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal: Abone kit will reveal in two minutes which drug caused death

हिमाचल पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किस नशे की ओवरडोज से मौत हुई, अब इसका खुलासा दो मिनट में एबोन किट से होगा। शिमला पुलिस ने नशे से होने वाली मौतों की जांच के लिए एबोन 10 पैनल ड्रग टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है। इस किट से दो मिनट में पता चल जाएगा कि मरने वाले ने किस नशे का सेवन किया था। यह भी पता चलेगा कि मौत नशे से ही हुई या नहीं। 

Trending Videos

एफएसएल से रिपोर्ट आने में लगने वाले लंबे समय के कारण जांच में दिक्कतों से भी पुलिस को नहीं जूझना पड़ेगा। जिला पुलिस के मुताबिक किसी भी प्रकार की संदिग्ध मौत, जिसमें मृतक की पहले भी नशे का सेवन करने की प्रकृति रही हो, ऐसे मामलों में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर साथ में किट भी भेजेगी। इसकी मदद से फोरेंसिक एक्सपर्ट पोस्टमार्टम के दौरान यह पता लगाएंगे कि मृतक ने नशे का सेवन किया था या नहीं। मृतक के मूत्र के सैंपल लेकर यह टेस्ट किया जाता है। 

दस प्रकार के नशे के सेवन का लग सकता है पता

एबोन किट दस प्रकार के नशे के सेवन का पता लगा सकती है। इनमें शराब, भांग, अफीम, हेरोइन, चिट्टा और मॉर्फिन समेत विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं। वर्तमान में जिला पुलिस के लिए चिट्टे के बढ़ते प्रचलन को रोकना चुनौती बना है। पिछले एक साल में चिट्टे के साथ 1,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस ने एबोन 10 पैनल ड्रग किट खरीदने का निर्णय लिया है। किसी भी संदिग्ध मौत पर इस किट को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने के साथ ही लेकर जाएगी। इससे दो मिनट में ही नशे के सेवन की जानकारी मिल सकेगी।  – संजीव गांधी, एसपी, शिमला

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>