{“_id”:”67361e32d0521461900df7cd”,”slug”:”himachal-30-lakh-rupees-were-cheated-by-giving-the-false-promise-of-double-profit-in-the-purchase-of-shares-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: शेयरों की खरीद में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 30 लाख रुपये ठगे, ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर खरीद से कई गुना मुनाफे होने का लालच देकर 30 लाख की चपत लगा दी। ठगों ने शिकायतकर्ता को पहले भरोसे में लिया और फिर…
बिहार में तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पैसे दोगुना करने का लालच आपको मुसीबत में डाल सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर खरीद से कई गुना मुनाफे होने का लालच देकर 30 लाख की चपत लगा दी। राज्य साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत मिलते ही इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक सोलन जिले के रहने वाले व्यक्ति को कुछ दिन पहले ही एक नामी स्टॉक ब्रोकर कंपनी के नाम पर मैसेज आया। इसमें व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कई गुना मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया। पहले शातिरों ने व्यक्ति को अपने मोबाइल पर नामी ब्रोकर कंपनी का एप डाउनलोड करने के लिए कहा और इसके बाद दो से तीन लाख रुपये का मुनाफा करवाया। शिकायतकर्ता का उन पर भरोसा बढ़ गया और यहीं से शातिरों की ठगी का खेल शुरू हुआ।
इसके बाद शातिरों ने ब्रोकर कंपनी के नाम का फर्जी एप डाउनलोड करवाया और उन्हें रकम का ढाई से तीन गुना मुनाफा करवाने का झांसा दिया। शिकायकर्ता ने करीब 30 लाख रुपये की राशि इस एप के वॉलेट में डाल दी। इस वॉलेट में शिकायतकर्ता को कुछ ही समय में रकम का ढाई गुना मुनाफा यानि एक करोड़ रुपये दिखाई दे रहे थे लेकिन शिकायतकर्ता ने जब वॉलेट से रकम को निकालना चाहा तो उसे नहीं निकाल पाए। इसके बाद उन्होंने संबंधित लोगों से भी संपर्क साधना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। राज्य साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के पैसों को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से इस तरह की ठगी का प्रचलन बढ़ा है। पुलिस के पास इस तरह की करीब 15 शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस ने सलाह दी हैै कि ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें।