Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Himachal 30 Lakh Rupees Were Cheated By Giving The False Promise Of Double Profit In The Purchase Of Shares – Amar Ujala Hindi News Live


साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर खरीद से कई गुना मुनाफे होने का लालच देकर 30 लाख की चपत लगा दी। ठगों ने शिकायतकर्ता को पहले भरोसे में लिया और फिर…

loader

Himachal 30 lakh rupees were cheated by giving the false promise of double profit in the purchase of shares

बिहार में तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पैसे दोगुना करने का लालच आपको मुसीबत में डाल सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को शेयर खरीद से कई गुना मुनाफे होने का लालच देकर 30 लाख की चपत लगा दी। राज्य साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत मिलते ही इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक सोलन जिले के रहने वाले व्यक्ति को कुछ दिन पहले ही एक नामी स्टॉक ब्रोकर कंपनी के नाम पर मैसेज आया। इसमें व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कई गुना मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया। पहले शातिरों ने व्यक्ति को अपने मोबाइल पर नामी ब्रोकर कंपनी का एप डाउनलोड करने के लिए कहा और इसके बाद दो से तीन लाख रुपये का मुनाफा करवाया। शिकायतकर्ता का उन पर भरोसा बढ़ गया और यहीं से शातिरों की ठगी का खेल शुरू हुआ।

इसके बाद शातिरों ने ब्रोकर कंपनी के नाम का फर्जी एप डाउनलोड करवाया और उन्हें रकम का ढाई से तीन गुना मुनाफा करवाने का झांसा दिया। शिकायकर्ता ने करीब 30 लाख रुपये की राशि इस एप के वॉलेट में डाल दी। इस वॉलेट में शिकायतकर्ता को कुछ ही समय में रकम का ढाई गुना मुनाफा यानि एक करोड़ रुपये दिखाई दे रहे थे लेकिन शिकायतकर्ता ने जब वॉलेट से रकम को निकालना चाहा तो उसे नहीं निकाल पाए। इसके बाद उन्होंने संबंधित लोगों से भी संपर्क साधना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। राज्य साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के पैसों को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से इस तरह की ठगी का प्रचलन बढ़ा है। पुलिस के पास इस तरह की करीब 15 शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस ने सलाह दी हैै कि ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>