Heavy Landslide On Nh-707 Paonta Sahib Shilai Hatkoti, Traffic Halted – Amar Ujala Hindi News Live


पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पांवटा साहिब फेडीज राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 शिलाई के समीप लोहराह मोड़ पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से अवरुद्ध हो गया है। यह एनएच उस समय अवरुद्ध हुआ जब कार्य कर रही एक निजी कंपनी ने मार्ग के अंदरूनी किनारे में पत्थर निकलने के लिए गहरी कटिंग कर डाली। पत्थर निकलते समय पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा जिससे मार्ग बंद हो गया तथा पहाड़ी के ऊपर लोगों की निजी भूमि भूस्खलन से नष्ट हो गई। भूखंड के इस मलबे में बड़ी-बड़ी चट्टानों से सड़क भर गई हैं, वहीं बड़ी-बड़ी चट्टानें नीचे घासनियों में पहुंच गई हैं।