Heat Wave: 2013 से 2022 तक UP-MP सहित इन पांच राज्यों में पड़ी सबसे भीषण गर्मी; लू के दिनों में भी बढ़ोतरी

‘गर्म जलवायु में मानसून का प्रबंधन’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दशक में तटीय क्षेत्रों के 74 प्रतिशत जिले, मैदानी इलाकों के 71 प्रतिशत और पहाड़ी इलाकों के 65 प्रतिशत जिलों में अत्यधिक गर्मी का असर उच्च से बहुत अधिक तक दर्ज किया गया।

हीटवेव हॉटस्पॉट राज्य।
– फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
इन दिनों हो रही लगातार बारिश ने भले ही फिलहाल भीषण गर्मी पर अंकुश लगाया हो, लेकिन अभी भी उमस बरकरार है। इस बीच, एक नए शोध में बताया गया है कि 2013-22 के दशक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और त्रिपुरा में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई। स्वतंत्र विकासात्मक संगठन आईपीई ग्लोबल लिमिटेड और ईएसआरआई इंडिया टेक्नोलॉजीज की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
Trending Videos