Heat Wave: लू लगने से कटेया के युवक की दिल्ली में मौत, एक महीने पहले परिवार समेत रोजी-रोटी के लिए गया था परदेस


मृतक अमरेश चौबे
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड-आठ के एक युवक की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अभी एक महीने पहले ही घर से दिल्ली कमाने के लिए गया था। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के वार्ड-आठ निवासी दिवंगत रामऋषि चौबे का बेटा अमरेश चौबे 15 मई को घर से दिल्ली गया था। वहां वह परिवार के भरण पोषण के लिए किसी निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए गया था। दो दिन पहले अत्यधिक गर्मी के कारण वह अचानक बीमार पड़ा। आसपास के लोग इलाज के लिए दिल्ली के शकूरपुर स्थित शास्त्री अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान अमरेश चौबे की मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अमरेश चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि अमरेश चौबे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था। परिवार की माली हालत खराब होने के कारण रोजी-रोटी के लिए दिल्ली गया था। उसकी मौत की खबर से कटेया नगर शोक में डूबा हुआ है। परिवार की स्थिति इतनी दयनीय है कि दिल्ली से शव मंगाने के लिए घर पर पैसे भी नहीं हैं। परिजनों ने हित, मित्र और रिश्तेदारों से संपर्क कर साथ ही आर्थिक सहयोग लेकर दिल्ली से शव कटेया लाने में लगे हुए हैं।