Health Minister Dr. Dhani Ram Shandil At The Annual Training Camp Of Ncc At Nauni University – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Dhani Ram Shandil: 'हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों में एनसीसी को अनिवार्य करने की तैयारी' Health Minister Dr. Dhani ram Shandil at the annual training camp of NCC at Nauni University](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/19/nanae-vava-ma-enasasa-ka-varashhaka-parashakashhanae-shavara-ma-savasathaya-matara-da-thhanarama-shadal_5ad28795c9fd62eb599ffe02ec5dc664.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नौणी विवि में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नौणी विवि में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) का उद्देश्य युवाओं को एकता और अनुशासन सिखाना है। युवा देश का भविष्य है और युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने को प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना आवश्यक है। एनसीसी से जहां युवाओं में चरित्र, अनुशासन, भाईचारा बढ़ेगा वहीं निस्वार्थ सेवाओं के आदर्श तथा साहसिक भावना विकसित होगी।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि एनसीसी का विषय सभी संस्थानों में अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 10 दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के आठ जिलों की 685 गर्ल्स कैडेट ने भाग लिया। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर प्रथम हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन कर्नल संजय शांडिल, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल, नौणी विवि के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल मौजूद रहे।