Health Institutions Sub Centres Phcs And Hospitals Will Remain Open In Hp Today – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सभी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। महकमे ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक स्टाफ तैनात कर दिया है। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का कोटा भी पूरा कर दिया गया है। खास बात यह है कि मतदान केंद्र के साथ लगते स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि स्वास्थ्य संस्थानों को मतदान के दिन खोलने के निर्देश जारी हुए हैं। इससे आपात स्थिति में लोगों को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल जाएगी। वहीं, विभाग ने गर्मी को देखते हुए भी स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खोलने के लिए गुरुवार शाम तक स्टाफ की तैनाती भी कर दी है। वहीं, चिकित्सकों और विशेषज्ञों को भी ड्यूटी पर लगाया है। वहीं, जिले के बड़े अस्पतालों में आपात स्थिति कक्ष में अतिरिक्त स्टाफ को तैनात कर दिया है। मतदान केंद्र में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो उन्हें तुरंत साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया जा सकेगा। इससे पहले मतदान के दिन केवल क्षेत्रीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातस्थिति में सुविधा मुहैया होती थी, लेकिन इस बार उपकेंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी खुला रखने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि जिस जगह मतदान केंद्र बनाया जाता है, उससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी दूर होता है। इन सभी को देखते हुए यह निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है। मतदान केंद्र के साथ लगने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की मैपिंग भी की गई, ताकि आपातस्थिति में तुरंत मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके।
सोलन में 130 उपस्वास्थ्य केंद्र खुले
जिला सोलन में लगभग 130 उपस्वास्थ्य केंद्र, 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच सिविल अस्पताल और एक क्षेत्रीय अस्पताल में आपातस्थिति में स्टाफ को तैनात किया है। सभी को निर्देश दिए हैं कि मरीज के आने पर उसे तुरंत उपचार दें।
एंबुलेंस को भी हाई अलर्ट पर रखा
मतदान के दिन लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरा ध्यान रखा है। आपात स्थिति के लिए प्रदेशभर में एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा है, जिससे आपात स्थिति के दौरान मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाने की सुविधा दी जा सके।
चुनाव के दिन सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। स्टाफ की तैनाती भी कर दी है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं अस्पतालों में मिलती रहेगी। आवश्यक दवाओं की खेप भी अस्पतालों में पूर्ण है- डॉ. अमित रंजन तलवाड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सोलन।