Published On: Wed, Nov 13th, 2024

He gave his life by jumping in front of the railway line | रेलवे लाइन के आगे कूदकर दी जान: घर से तीन दिन से लापता युवक ने रेल के आगे कूदकर दी जान – Bikaner News



बीकानेर से दिल्ली की ओर जाने वाली रेल पटरियों पर एक युवक का शव मिला है। ये युवक पिछले तीन दिन से लापता था और अब उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

.

पुलिस थाना पांचू के कक्कू गांव में रहने वाले हरीराम भार्गव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अक्खाराम 9 नवम्बर को घर से बिना बताये निकल गया था। इसके बाद वो वापस नहीं आया। कई जगह ढूंढा गया लेकिन मिला नहीं। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई थी। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से हरीराम को अपने भाई अक्खाराम का शव मिलने का पता चला। अक्खाराम ने बीकानेर-दिल्ली रेल लाइन पर बल्लभ गार्डन पर अक्खाराम ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि परिजनों का पता चल सके। इसी आधार पर हरीराम ने फोटो देखकर पीबीएम अस्पताल में संपर्क किया। जहां शव मोर्चरी में मिला। हरीराम ने ही पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज करके छानबीन की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>