Hathras Surajpal Bhole Baba: कहीं भागे नहीं हैं, किडनी के मरीज; ‘भोले बाबा’ के वकील ने दी क्या-क्या दलील
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
Hathras Surajpal Bhole Baba: हाथरस में हुए हादसे के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कुछ पता नहीं है। इस बीच उनके वकील ने एक समाचार चैनल से बात की है। बातचीत के दौरान वकील ने बताया कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं। वकील ने बाबा को बचाने के लिए खूब दलीलें दी हैं। वकील एपी सिंह ने कहा कि बाबा किडनी के मरीज हैं। फिलहाल उनकी तबियत ठीक नहीं हैं। उनकी एक किडनी भी निकल चुकी है। जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे खुद सामने आ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के आरोपी देव प्रकाश को पुलिस के सामने पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 121 लोग मारे गए थे। यह हादसा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुआ। बताया जाता है कि लोग बाबा की चरण रज लेने के लिए दौड़े और भगदड़ मच गई। हाथरस में हुए हादसे के बाद से ही भोले बाबा फरार हैं और उनकी तलाश चल रही है। इस बीच बाबा का केस लड़ने जा रहे वकील एपी सिंह ने आज तक से कहा कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं। इस बातचीत के दौरान वकील एपी सिंह बार-बार यह दलील देते हैं कि हादसे के दौरान बाबा वहां मौजूद नहीं थे। वह उससे पहले ही वहां से जा चुका था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बाबा के खिलाफ गहरी साजिश चल रही है।