Hathras Accident: A Female Queen Of Bharatpur Injured In A Stampede During A Satsang – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Hathras Accident: सत्संग में भरतपुर से गए थे आठ सौ लोग, भगदड़ में एक महिला घायल, बाकियों की हो रही तलाश Hathras Accident: A female queen of Bharatpur injured in a stampede during a satsang](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/02/hatharasa-hathasa-ma-ghayal-bharatapara-ka-mahal_8a752a92a0bbcfd17d3df61535f91548.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हाथरस हादसे में घायल भरतपुर की महिला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में भरतपुर की महिला भी घायल हुई है। सत्संग में भरतपुर शहर से करीब आठ सौ लोग शामिल होने के लिए हाथरस गए थे। भरतपुर से गए हुए लोगों के परिवार वाले हाथरस, एटा, सिकंदराराऊ और मथुरा में अपने साथियों की तलाश कर रहे हैं। भरतपुर से विजय नगर कॉलोनी, कुम्हा, देयोपुरा गांव से बस गई थी। बाकी लोग अपनी छोटी गाड़ियों से हाथरस पहुंचे थे।
सत्संग में शामिल होने गए विजेंद्र निवासी कुम्हा ने बताया कि मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के नाम से एक कमेटी है। उनके माध्यम से हमें पता लगता है कि भोले बाबा का कहां सत्संग हो रहा है। सत्संग का समय सुबह 10 बजे से 2 तक था। भरतपुर से शामिल होने वाले लोग सुबह करीब 6 बजे हाथरस के लिए रवाना हुए। 10 बजे से सत्संग शुरू हो गया। सत्संग में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। 2 बजे सत्संग खत्म हुआ हम लोग अपनी बस में बैठकर भरतपुर के लिए रवाना हो गए।
हमारी बस हाथरस से निकल भी नहीं पाई थी, उससे पहले पता लगा कि जहां सत्संग हो रहा था वहां कोई हादसा हो गया है। कई लोगों के मरने की सूचना भी मिली। हमने हाथरस की कमेटी से संपर्क किया। उसके बाद हम भरतपुर के बाकी लोगों की तलाश में हाथरस पहुंचे। हमें पता लगा की मलाह गांव की एक महिला रानी (40) और उसके बेटी ज्योति (16) भी सत्संग में आई थी। जो घायल हैं और एटा अस्पताल में भर्ती हैं।
हम सभी लोग एटा पहुंचे तो वहां पता लगा की रानी बेहोश हो गई थी। रानी के परिजन भी एटा पहुंच गए हैं। वह उसे लेकर मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं। एटा अस्पताल में करीब 27 शव रखे हैं। वहां की पुलिस ने हमें सभी शव दिखाए लेकिन, हमें उसमें से कोई भी भरतपुर का रहने वाला नहीं लगा। फिलहाल बाकी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।