Haryana Winter Session: कल से तीन दिन चलेगा सत्र, प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं होगा; DAP की किल्लत पर होगा टकराव
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की पहली बैठक 25 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। उस दौरान विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। सत्र की दूसरी बैठक 13 नवंबर, तीसरी बैठक 14 को और चौथी बैठक 18 नवंबर को होगी।
![loader loader](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/Haryana-Winter-Session-कल-से-तीन-दिन-चलेगा-सत्र-प्रश्नकाल.0&q=50.gif)