Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Haryana: दादरी में दूल्हे के दोस्तों ने किया जश्न फायर, 10 मीटर दूर खड़ी किशोरी की गोली लगने से मौत

Share This
Tags


groom's friends fired celebratory shots In Dadri, teenage girl standing 10 meters away died after being shot

परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


चरखी-दादरी के भिवानी रोड स्थित उत्सव गार्डन में जश्न फायर के दौरान गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई जबकि उसकी मांग घायल हो गई। मृतका की पहचान की झज्जर जिले के बहू निवासी 13 वर्षीय जीया के रूप में हुई है। मृतका के पिता बयान पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

पुलिस को दिए बयान में अशोक कुमार ने बताया कि वह बहू का निवासी है। 11 दिसंबर को वह अपने दोस्त विजय की बेटी रविना की शादी में शामिल होने आया था। इस दौरान उसके साथ पत्नी सविता, बेटी जीया, रिया व बेटा मयंक भी था। शादी में कन्यादान कर सभी वापस लौट रहे थे। तभी बारात आ गई और वे गार्डन में ही रुक गए। इस दौरान दूल्हे के साथी बाहर हवाई फायरिंग कर रहे थे और बाद में वे अंदर आकर जश्त फायर करने लगे।

अशोक अपने परिवार के साथ उनके पास ही करीब दस मीटर की दूरी खड़ा था। उसी दौरान युवक की बंदूक की से अचानक फायर हो गया और गोली जीया की खोपड़ी में आ लगी। इसके बाद जीया लहूलूहान होकर जमीन पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग गया। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही उसकी पत्नी सविता भी छींटें लगने से घायल हो गई और उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है। आज नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>