Harshwardhan Chauhan Said Kangana Has An Old Habit Of Making Provocative Statements She Is New To Politics – Amar Ujala Hindi News Live


उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान मंडी की सांसद कंगना रणौत की ओर से प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भड़काऊ बयान देना उनकी पुरानी आदत है। वह राजनीति में अभी नई हैं, सीखने में समय लगेगा। कंगना ने कहा था कि आपदा में केंद्र ने हिमाचल की मदद की है लेकिन वह पैसा जनता तक नहीं पहुंचा है।
चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार जो पैसा जारी करती है, उसके एक-एक पैसे का हिसाब होता है। कार्यों की मॉनिटरिंग होती है। ऑडिट होता है। केंद्र सरकार ने आपदा के नाम पर हिमाचल सरकार को एक भी पैसा नहीं दिया है। जो पैसा आया है वह रुटीन का है। आपदा नहीं भी आती तो यह पैसा हिमाचल को मिलना ही था। हिमाचल सरकार ने केंद्र से आपदा के लिए स्पेशल पैकेज जारी करने की मांग की थी लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया गया। हिमाचल नहीं, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, शहरी योजना का पैसा सभी राज्यों को आता है। प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर लोगों को राहत दी है। हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जहां बादल फटे हैं, वहीं नुकसान हुआ। उद्योगों को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हिमाचल में उन स्कूलों को बंद किया गया जहां छात्र नहीं थे। वहीं हिमकेयर योजना बंद नहीं की है। सिर्फ निजी अस्पतालों में इसका लाभ नहीं मिलेगा। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल में बहुत निजी अस्पताल खुल गए। कई अस्पतालों में इसके नाम पर धांधलियां चल रही थीं। लोग इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं।