Harsh Raj : लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर मारे गए हर्ष राज के लिए उबला पटना, अशोक राजपथ जाम कर करगिल चौक पर आगजनी


विरोध करते छात्र
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
छात्र नेता और लाॅ के छात्र हर्ष की हत्या के विरोध में मंगलवार को छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों ने अशोक राजपथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्र सड़क पर आगजनी कर छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। अशोक राजपथ पर सरकारी निर्माण के कारण वैसे ही रास्ता नहीं था, प्रदर्शन और जाम के कारण भीषण गर्मी में लोग त्राहिमाम कर गए। जिन लोगों को सोमवार को पटना लॉ कॉलेज में हुई हर्ष राज की हत्या की जानकारी नहीं थी, उन्हें भी इस जाम के कारण पता चल गया।