Harsh Mahajan Met Nitin Gadkari, Said- 2698 Crores Allocated For Railway Expansion In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:नितिन गडकरी से मिले हर्ष महाजन, बोले
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद हर्ष महाजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भेंट की। उनकी केंद्रीय मंत्री से हिमाचल को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। महाजन ने कहा कि हिमाचल को बजट में विशेष स्थान मिला है। वित्त मंत्री ने हिमाचल की आपदा को लेकर विशेष मदद का जिक्र भी किया है। महाजन ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में हिमाचल के लिए 2698 करोड़ रुपये रेलवे विस्तारीकरण सहित अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित किए हैं।
Trending Videos
हिमाचल में रेलवे विकास के लिए जारी बजट पूर्व की यूपीए सरकार से 25 गुणा ज्यादा है। हिमाचल में चार रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाए। इनमें अंब-अंदौरा, बैजनाथ पपरोला, पालमपुर, शिमला शामिल है। भानुपल्ली बिलासपुर-बैरी, चंडीगढ़-बद्दी और नंगल डैम-तलवाड़ा रेललाइन का कार्य तेज गति से चल रहा है।
चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ आवंटित हुए हैं। इससे पहले अंतरिम बजट में भी इसकी घोषणा हुई थी। अंबाला मंडल के डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि रेलवे ने वर्ष 2007 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। यह रेललाइन 33.23 किलोमीटर लंबी है। नंगल डैम-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 500 करोड़ रुपये और भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के 1700 करोड़ का बजट जारी किया है।