Hanumangarh News: Rs 15 Lakh Stolen From The Bag Of A Businessman Who Got Off The Bus, Suspects Caught In Cctv – Hanumangarh News
पुलिस थाना रावतसर
विस्तार
जिले के रावतसर में लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरे व्यापारी के बैग से 15 लाख रुपए चोरी हो गए। पीड़ित ने रावतसर पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। व्यापारी लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरा था, वापस आया तो पैसे गायब मिले। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार नई धान मंडी रावतसर निवासी अमित कुमार पुत्र सुशील कुमार खारीवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 29 नवंबर को मेरे बहनोई 15 लाख रुपये देने के लिए रात में रावतसर से जयपुर के लिए कड़वासरा बस सर्विस की बस से रवाना हुआ था। बस में मैं स्लीपर नंबर चार पर बैठा था और मेरे पास बैग में अपने कपड़ों के अलावा एक थैले में 500 व 200 रुपये की गड्डियों में 15 लाख रुपये थे। बस रावतसर से रवाना होकर 10-15 मिनट बाद बत्रा होटल धनासर कैंची पर रुकी तो मैं अपना बैग स्लीपर में रखकर लघुशंका के लिए होटल में गया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो मेरे बैग की चेन खुली थी और कपड़े आदि बिखरे हुए थे और रुपयों का थैला गायब था।
धन्नासर चौकी पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो बस के इर्दगिर्द चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिसमें से एक व्यक्ति बाहर बस के नीचे खड़ा नजर आया व तीन व्यक्तियों ने बस के स्लीपर में बैग में रखे 15 लाख रुपये चुरा लिए और मौके से फरार होते नजर आए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक मांगेराम को सौंपी है।