Hanumangarh: Businessman Injured In A Deadly Attack Dies After Ten Days – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Hanumangarh: जानलेवा हमले में घायल व्यापारी की दस दिन बाद मौत, हमला कर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए थे बदमाश Hanumangarh: Businessman injured in a deadly attack dies after ten days](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/08/sathara-palsa-thana-hanamanagaugdhha_f14107c67dd6c9f0aa65e84ac693ae64.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सदर पुलिस थाना हनुमानगढ़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हनुमानगढ़ में जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जिले के डबलीराठान के किराणा व्यापारी की सोमवार सुबह श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। व्यापारी पिछले 10 दिन से जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। व्यापारी की मौत के साथ ही इस प्रकरण में हत्या की धारा जुड़ गई है।
सदर थाना पुलिस इस प्रकरण में जसविन्द्र (20) पुत्र वीर सिंह बावरी निवासी वार्ड 22, डबलीराठान मौलवी बास और सुखवीर सिंह (19) पुत्र दर्शन सिंह बावरी निवासी वार्ड 21, डबलीराठान मौलवी बास को गिरफ्तार करने के साथ विधि से संघर्षरत तीन बालकों को डिटेन किया है। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को गमगीन माहौल में मृतक टेकचन्द छाबड़ा के शव का डबलीराठान की शमशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि नरेश कुमार (55) पुत्र रौनकराम अरोड़ा निवासी वार्ड 12, डबलीबास मौलवी ने 28 जून को सदर पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि डबलीराठान में अरोड़वंश धर्मशाला के सामने उसके छोटे भाई टेकचन्द पुत्र रौनकराम अरोड़ा निवासी वार्ड 12 की छाबड़ा वैरायटी स्टोर के नाम से दुकान है। इस दुकान पर उसके भाई टेकचन्द का पुत्र इशान्त छाबड़ा भी काम करता है। 27 जून की रात करीब 10.30 बजे इशांत छाबड़ा और टेकचन्द ने दुकान का हिसाब मिलाया।
तीन दिनों की 30 हजार 500 रुपये की बिक्री राशि बैग में रखकर बैग टेकचन्द ने ले लिया। टेकचन्द ने इशांत को घर भेज दिया और कहा कि वह दुकान बंद कर घर आता है। रात्रि करीब 11 बजे टेकचन्द दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में सतीश सोनी के घर के पास दो-तीन अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के आशय से उसके भाई टेकचन्द पर लाठियों और धारधार हथियारों से अचानक हमला कर दिया और टेकचन्द के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
शोर-शराबा सुनकर वहां पर साजन कुमार पुत्र भूपेन्द्र कुमार पहुंचा। उसको देख हमलावर उसके भाई से काले रंग का बैग छीनकर भाग गए। सिर में गम्भीर चोटें लगी होने के कारण वे टेकचन्द को डबलीराठान के सरकारी अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को गम्भीर हालत में हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से भी उसके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर उन्होंने टेकचन्द को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने लूट के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।