Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Hanumangarh : 13,560 Candidates Appeared For The Animal Attendant Recruitment Exam, Exam Will Run For 3 Days – Hanumangarh News


Hanumangarh : 13,560 candidates appeared for the animal attendant recruitment exam, exam will run for 3 days

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कानाराम

विस्तार


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में रविवार से पशु परिचर भर्ती परीक्षा शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन रविवार को हनुमानगढ़ में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई। पहली पारी के लिए एक घंटे पहले सुबह 8 बजे तक प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर जिले में 35 सेंटर बनाए गए हैं।

पशु परिचर भर्ती परीक्षा को लेकर 7 बजे एंट्री का टाइम होने से स्टूडेंट 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे। 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर में एंट्री शुरू हो गई। इससे पहले परीक्षा केन्द्र गेट पर अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। हर सेंटर पर पुलिसकर्मी तैनात थे। मोबाइल, घड़ी, ब्रेसलेट सहित अन्य ज्वेलरी आइटम पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक लिया गया औरउनसे ये आइटम खुलवाकर ही प्रवेश दिया गया। प्रथम पारी में 6,837 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं दूसरी पारी में 6,723 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

जिला कलेक्टर कानाराम ने पुलकित कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में दोनों पारियों के लिए 35 उप समन्वयक तथा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 125 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है, साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>