Published On: Thu, Oct 3rd, 2024

Hamirpur-mandi Nh Doubt Remains As To Whether Toll Tax Will Be Levied On Hamirpur-mandi Nh Or Not – Amar Ujala Hindi News Live


कमलेश रतन भारद्वाज, संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Thu, 03 Oct 2024 04:00 AM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग-03 वाया हमीरपुर-मंडी में टोल प्लाजा के निर्माण पर संशय बना हुआ है। यहां पर टोल प्लाजा निर्माण तो फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन इस एनएच पर टोल प्लाजा का निर्माण होगा अथवा नहीं इसका अंतिम फैसला विश्व बैंक प्रबंधन की टीम की राय के बाद ही होगा। 

Hamirpur-Mandi NH Doubt remains as to whether toll tax will be levied on Hamirpur-Mandi NH or not

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-03 वाया हमीरपुर-मंडी में टोल प्लाजा के निर्माण पर संशय बना हुआ है। निर्माणाधीन इस टून लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठाणा दरोगण में टोल प्लाजा का निर्माण डीपीआर में प्रस्तावित था। प्लाजा के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने भी विरोध जताया था। इसके बाद से यहां पर टोल प्लाजा निर्माण तो फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन इस एनएच पर टोल प्लाजा का निर्माण होगा अथवा नहीं इसका अंतिम फैसला विश्व बैंक प्रबंधन की टीम की राय के बाद ही होगा। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय स्तर पर इस मामले पर विमर्श चल रहा है।

Trending Videos

तीन चरणों में एनएच तीन का निर्माण हमीरपुर से मंडी तक किया जा रहा है। 40 किलोमीटर का पहला पैकेज हमीरपुर से सरकाघाट के समीप करनोल तक निर्माणाधीन है। दिसंबर तक इस चरण के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस चरण में ठाणा दरोगण में टोल प्लाजा का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन यह फिलहाल नहीं किया गया है। 28 किलोमीटर का दूसरा पैकेज करनोल से कलवाण और 41 किलोमीटर का तीसरा पैकेज कलवाण से मंडी तक शामिल हैं। मंडी तक 109 किमी निर्माण प्रस्तावित है, उसके बाद यह फोरलेन से जुड़कर मनाली तक जाएगा। हमीरपुर से लेकर अवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर, कोटली होते हुए मंडी की दूरी वर्तमान में 124 किलोमीटर है, जोकि घटकर 109 किलोमीटर रह जाएगी। हमीरपुर से मंडी वाया सरकाघाट, धर्मपुर मंडी का सफर दो घंटे कम समय में पूरा होगा। हमीरपुर से मंडी तक कुल 40 बस स्टॉप और वर्षाशालिकाओं सहित हमीरपुर और धर्मपुर के पास दो टोल प्लाजा इस प्रोजेक्ट की डीपीआर में हैं, लेकिन क्या टूलेन पर टोल प्लाजा का निर्माण नियमों के दायरे में होगा इसको लेकर मंत्रालय की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>