Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Gujarat Tremor: गुजरात के पाटन में कांपी धरती, 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए; कोई हताहत नहीं


Over 4 magnitude tremor hits Patan in Gujarat no casualty Latest News Update

पाटन में महसूस हुए भूकंप के झटके।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी है। गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा से मिली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किये गये। भूकंपीय हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

 

महीने की शुरुआत में भी आया था भूकंप

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में तीन नंवबर को गुजरात के कच्छ जिले में तड़के 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसका केंद्र लखपत से 53 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।  

200 साल में नौ बार भीषण भूकंप आए

गुजरात में भूकंप का खतरा बहुत अधिक रहता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के मुताबिक, पिछले 200 साल में राज्य में नौ बार भीषण भूकंप आए हैं। इसमें 2001 में कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था।

2001 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था

गुजरात में 26 जनवरी 2001 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ के पास था और इससे पूरा राज्य प्रभावित हुआ था। जीएसडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, इस भूकंप से करीब 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>