Published On: Fri, Feb 23rd, 2024

Gujarat: कांग्रेस की सीट AAP को देने की चर्चा, अहमद पटेल की बेटी मुमताज दुखी, राहुल का जिक्र कर कही यह बात

Share This
Tags


Lok Sabha Elections 2024 Gujarat Bharuch Ahmed Patel Daughter Mumtaz Patel AAP Congress Seat Sharing

अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : ANI

विस्तार


लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस गुजरात की भरूच संसदीय सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ मिलकर लड़ने की योजना बना रही है। सीटों की साझेदारी के फॉर्मूले के तहत भरूच संसदीय सीट आप को देने की खबरों पर दिवंगत अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के कारण लोगों को निराशा हुई है।

अंतिम फैसला होना बाकी

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत आज भी कांग्रेस के साथ है। अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी गठबंधन की कवायद पर कहा, ‘बातचीत अभी भी चल रही है और अंतिम फैसला होना बाकी है। हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस मिलेगी।’ 

सीट शेयरिंग पर मंथन

मुमताज ने कहा कि कांग्रेस और AAP का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग पर मंथन कर रहा है, लेकिन जब भरूच सीट आप को दिए जाने की जानकारी मिली तो लोगों के बीच निराशा की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के समर्थकों को दुख भी हुआ। 

राहुल गांधी भरूच सीट AAP को देने के लिए तैयार नहीं

उन्होंने कहा, हमने सुना है कि राहुल गांधी ने भरूच सीट AAP को दिए जाने पर आपत्ति जताई है। हमें उम्मीद है कि यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी। परंपरागत रूप से यह कांग्रेस की सीट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप गठबंधन चाहते हैं। आप भी कांग्रेस का समर्थन चाहती है। इसलिए दोनों दलों के बीच बातचीत का दौर जारी है।

आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों की बातचीत

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 28 विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA में शामिल कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी अलग-अलग राज्यों में गठबंधन और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बना रहे हैं। गुजरात से पहले यूपी और दिल्ली जैसे प्रदेशों में भी सीट शेयरिंग को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं।

असम में सीटों की साझेदारी पर फैसला

चुनावों में सीट शेयरिंग पर आम आदमी पार्टी के उत्तर पूर्वी राज्यों के प्रभारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में असम में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी राज्य की 11 अन्य सीटों पर विपक्षी गठबंधन- INDIA की मदद करेगी। आप (उत्तर पूर्वी राज्य) के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा, आप ने पहले ही असम में गुवाहाटी, सोनितपुर और डिब्रूगढ़ लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।







Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>