Gujarat: कांग्रेस की सीट AAP को देने की चर्चा, अहमद पटेल की बेटी मुमताज दुखी, राहुल का जिक्र कर कही यह बात
अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : ANI
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस गुजरात की भरूच संसदीय सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ मिलकर लड़ने की योजना बना रही है। सीटों की साझेदारी के फॉर्मूले के तहत भरूच संसदीय सीट आप को देने की खबरों पर दिवंगत अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के कारण लोगों को निराशा हुई है।
अंतिम फैसला होना बाकी
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत आज भी कांग्रेस के साथ है। अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी गठबंधन की कवायद पर कहा, ‘बातचीत अभी भी चल रही है और अंतिम फैसला होना बाकी है। हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस मिलेगी।’
सीट शेयरिंग पर मंथन
मुमताज ने कहा कि कांग्रेस और AAP का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग पर मंथन कर रहा है, लेकिन जब भरूच सीट आप को दिए जाने की जानकारी मिली तो लोगों के बीच निराशा की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के समर्थकों को दुख भी हुआ।