Gujarat: आईएएस अधिकारी ने बताई शिक्षा व्यवस्था में खामियां; मंत्री ने तलब कर ली रिपोर्ट


प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
– फोटो : Social media
विस्तार
गुजरात में एक आईएएस अधिकारी की टिप्पणी के बाद से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आईएएस अधिकारी ने दावा किया कि छोटा उदयपुर जिले के कुछ प्राथमिक विद्यालयों के छात्र एक शब्द भी नहीं पढ़ सकते हैं और सरल गणितीय गणना भी नहीं कर सकते। इस दावे ने राज्य शिक्षा विभाग ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट तलब भी की है।