GT Vs KKR फैंटेसी इलेवन: वरुण चक्रवर्ती को KKR के टॉप विकेटटेकर, सुनील नरेन को चुन सकते हैं कैप्टन
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 63वें मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को लिया जा सकता है। सॉल्ट ने इस सीजन 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
बल्लेबाज
बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन को शामिल कर सकते हैं।
- श्रेयस अय्यर टीम के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। 12 मैचों में 287 रन बना चुके है। एक अर्धशतक भी जमाया है।
- शुभमन गिल ने इस सीजन 12 मैचों में 426 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
- साई सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर हैं। 12 मैचों में 527 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में शाहरुख खान, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को लिया जा सकता है।
- शाहरुख खान ने अब तक खेले 7 मैचों में 169.33 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। साथ ही 7.50 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी किया है।
- सुनील नरेन KKRके टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 12 मैचों में 461 रन बनाने के साथ ही बॉलिंग में भी 15 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
- आंद्रे रसेल 12 मैचों में 222 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट ले चुके है। सीजन में एक अर्धशतक भी बना चुके थे।
बॉलर्स
बॉलर के तौर पर मोहित शर्मा , राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को शामिल कर सकते हैं।
- मोहित शर्मा गुजरात के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 12 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
- राशिद खान 12 मुकाबलोंनें 10 विकेट ले चुके है। निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगा लेते है।
- वरुण चक्रवर्ती KKR के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 12 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं।
- हर्षित राणा ने KKR के दूसरे टॉप विकेटटेकर है इस सीजन 10 मैचों में 16 विकेट लिए है।
कप्तान किसे चुने
सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते है। ऑलराउंडर के रूप में बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकते हैं।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।