Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Grape 3 System Implemented In Alwar Due To Increasing Air Pollution In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live


Grape 3 system implemented in Alwar due to increasing air pollution in Delhi

अलवर में ग्रेप 3 सिस्टम लागू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 पहुंचते ही अलवर सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की ग्रेप 3 (ग्रेनेड रिपोन्स एक्शन प्लान) की पाबंदियां लागू हो गई है। इससे पहले अलवर में ग्रेप 2 की पाबन्दी लागू की गई थी। ऐसा अलवर में वायु प्रदूषण का स्तर 320 एक्यूआई होने पर किया गया था।

बता दें कि ग्रेप दो की पाबंदी 300 से 400 एक्यूआई होने पर लगाई जाती है और अलवर में वायु प्रदूषण का स्तर 300 से अधिक हो चुका था, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 400 पार कर चुका है, इसीलिए अलवर सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में भी ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गयी हैं।

हालांकि अलवर का औसत एक्यूआई 100 से 200 तक था, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण 400 से अधिक होने के कारण अलवर को भी ग्रेप 3 की पाबंदियां झेलनी पड़ेगी। अगर एक्यूआई इसी तरह बढ़ता रहा तो अलवर में भी स्कूल बंद करने पर विचार किया जा सकता है।

शहर में गुरुवार को वायु प्रदूषण का स्तर 231 रहा। रात 10 बजे यह प्रदूषण घटकर 165 हो गया था। शहर में एक्यूआई का स्तर बुधवार सुबह 11 बजे 382 पर था। कुल मिलाकर अलवर शहर की हवा अब विषैली हो चुकी है। शहर में वायु प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम की ओर से जेल सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर, 200 फिट रोड, अग्रसेन सर्किल, हनुमान सर्किल, सामोला चौक, मोती डूंगरी एरिया से लेकर मिनी सचिवालय, बस स्टैंड और सामान्य चिकित्सालय क्षेत्र में पानी का छिड़काव कराया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>