{“_id”:”670f978899cf5654910f9e7e”,”slug”:”grant-of-da-dearness-allowance-to-himachal-govt-employees-arrears-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी, ऐसे होगा एरियर का भुगतान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 16 Oct 2024 04:22 PM IST
राज्य सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 अक्तूबर 2024 से महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 38 फीसदी से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का का फैसला लिया गया है।
डीए की अधिसूचना जारी। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश दे दिए हैं। सरकार के वित्त विभाग की ओर से बुधवार को इस संबंध में कार्यालय ज्ञापन संख्या फिन(सी)-बी(7)-1/2021 जारी किया है। इसके अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 अक्तूबर 2024 से महंगाई भत्ता मौजूदा दर 38 फीसदी से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है। ये आदेश अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों और यूजीसी वेतनमानों के अंतर्गत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों पर भी लागू होंगे।