Govt School Teacher In Jawali Has Been Accused Of Molesting Girl Students – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस थाना जवाली में सरकारी स्कूल के अध्यापक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। छात्रा के पिता ने 21 जून को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
अब सोमवार को छात्रा के पिता ने पुलिस थाना जवाली में पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा पुलिस थाना जवाली में तफ्तीश करने पहुंचे और शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
विधानसभा क्षेत्र जवाली के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था। बाद उनको डराया भी करता था। छात्राओं को घर में न बताने की धमकी देता था। आरोप है कि वह कहता था कि अगर उन्होंने घर में बताया तो आपको पेपरों में पास नहीं होने दूंगा। जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से मौखिक शिकायत की। इसके बाद भी अध्यापक हरकतों से बाज नहीं आया। कोई बात न बनता देख छात्राओं ने आखिरकार घर में इसके बारे में बताया। कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन में की।