Published On: Tue, Nov 19th, 2024

Govt Jobs 2024: सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा


RITES Recruitment 2024: रेल मंत्रालय की कंपनी में नौकरी पाने का मौका है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स (RITES) में इंजीनियरिंग पास वालों के लिए नौकरियां निकली हैं. ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए हैं. अगर आपके पास भी सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हो तो आप इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाना होगा. इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन 6 दिसंबर से पहले कर दें.

RITES Vacancy 2024: कुल कितने पदों पर वैकेंसी
भारत सरकार की कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स (RITES) में सिविल इंजीनियर्स के लिए कुल 60 पदों पर वैकेंसी है. इसमें असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर के 34 पद, क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 20 पद, और असिस्टेंट ब्रिज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर के 6 पद शामिल हैं.

RITES Recruitment 2024: नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स (RITES) में निकली इन भर्तियों की खास बात यह है कि उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि ये भर्तियां वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी और अहम बात यह भी है कि आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. ये भर्तियां एक साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होंगी.

IAS Story: किस आईएएस को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी? इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC परीक्षा

RITES Jobs 2024: कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स (RITES) की इन नौकरियों के लिए अभ्‍यर्थियों के पास जन्म तिथि के प्रमाण के लिए 10वीं/हाई स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए, ग्रेजुएशन के सभी सेमेस्‍टर की मार्कशीट और अन्‍य शैक्ष‍िक योग्‍यता के डॉक्‍यूमेंट्स भी अनिवार्य हैं.

डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाने के लिए ली 45 लाख की रिश्‍वत, खुद PCS से बने थे IAS, अब हो गए गिरफ्तार

Tags: Govt Jobs, Indian railway, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>