Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Govinda: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, वापस मुंबई लौटे


अभिनेता से नेता बने गोविंदा शनिवार को जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति  उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आए हुए थे। इस दौरान अचान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें प्रचार अभियान रोकना पड़ गया। गोविंदा, जो मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपडा में प्रचार करने के लिए जलगांव में थे, मुंबई लौट आए।

 




रोड शो के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

गोविंदा पचोरा में एक रोड शो कर रहे थे। उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया और वह तुरंत मुंबई के लिए लौट गए।

Film Shelved: एलान के बाद ठंडे बस्ते में चली गईं ये फिल्में, शाहिद कपूर से लेकर सलमान खान तक को लगा तगड़ा झटका

 


सीने और पैर में दर्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड शो के दौरान अभिनेता को सीने और पैर में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते उन्होंने रोड शो बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, अभी तक अभिनेता की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

 


महायुति के लिए कर रहे प्रचार

अभिनेता गोविंदा ने अपने रोड शो के दौरान लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए वोट करने को कहा। गोविंदा कांग्रेस से पूर्व लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और अब वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हैं। 

 


गोली लगने से हुए थे घायल

हाल ही में गोविंदा अपनी ही बंदूक से गोली चलने के बाद घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोली उनके पैर में लगी थी। गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबियत ने उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है।

Films: द साबरमती रिपोर्ट से पहले इन फिल्मों में दिखी गोधरा कांड की कहानी, गुजरात दंगों की झलक देख कांपे दर्शक


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>